जबरन बच्चा पैदा करा कर बेचने पर सीआइडी ने रिपोर्ट मांगी (गुमला में भी दें)

वरीय संवाददाता, रांचीगुमला की नाबालिग युवती से दिल्ली में जबरन बच्चा पैदा करवा कर उसे बेचने के मामले पर सीआइडी ने गुमला के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. सीआइडी के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने बताया कि एसपी की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. सीआइडी के मुताबिक युवती गुमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:03 PM

वरीय संवाददाता, रांचीगुमला की नाबालिग युवती से दिल्ली में जबरन बच्चा पैदा करवा कर उसे बेचने के मामले पर सीआइडी ने गुमला के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. सीआइडी के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने बताया कि एसपी की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. सीआइडी के मुताबिक युवती गुमला के बसिया प्रखंड की रहने वाली है. उसकी मां ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है. आवेदन के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले उसके दो बेटियों को दलालों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया था. बड़ी बेटी के साथ गलत काम किया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने तीन मई को इससे संबंधित खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद सीआइडी मुख्यालय ने गुमला के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. हालांकि करीब 10 दिन बीतने के बाद भी गुमला एसपी की रिपोर्ट अभी तक पुलिस मुख्यालय को नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version