21 सिविल जजों की नियुक्ति

रांची . राज्य सरकार ने जेपीएससी की अनुशंसा के आलोक में झारखंड न्यायिक सेवा में 21 अभ्यर्थियों को सिविल जज (जूनियर डिविजन) के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दे दी है. उन्हें प्रशिक्षु के रूप में अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया है. इसकी परीक्षा अप्रैल 2013 में जेपीएससी द्वारा ली गयी थी. सभी अस्थायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:03 PM

रांची . राज्य सरकार ने जेपीएससी की अनुशंसा के आलोक में झारखंड न्यायिक सेवा में 21 अभ्यर्थियों को सिविल जज (जूनियर डिविजन) के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दे दी है. उन्हें प्रशिक्षु के रूप में अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया है. इसकी परीक्षा अप्रैल 2013 में जेपीएससी द्वारा ली गयी थी. सभी अस्थायी रूप से नियुक्त जजों को कहा गया है कि वे चार माह के अंदर चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं दहेज नहीं लेने-देने के संबंध में घोषणा पत्र के साथ झारखंड उच्च न्यायालय में योगदान करें. इनका पदस्थापन और वरीयता का निर्धारण झारखंड हाइकोर्ट करेगा. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.जिनकी हुई नियुक्तिप्रदीप कुमार, एंजलीना जॉन, कुमार विपुल, रवि प्रकाश तिवारी, ताबिंदा खान, शिवम चौरसिया, स्वाति विजय उपाध्याय, देव कुमार, अक्षत श्रीवास्तव, राकेश रंजन, सुनील कुमार सिंह, विवेक जैन, अभिनव, पुनीत कुमार तिवारी, भारती मंगलानी, मनीष कुमार मिश्रा, रंजय कुमार, मयंक तुषार तोपनो, रूपा वंदना किड़ो, सत्य भाभा कुमारी, निर्मला बारला.

Next Article

Exit mobile version