परिचारिका दिवस का आयोजन
फोटो है़ ओरमांझी़ फ्लोरंेस कॉलेज ऑफ नर्सिंग इरबा के मल्टीपरपस हॉल में मंगलवार को परिचारिका दिवस का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन अंचल अधिकारी अमर प्रसाद ने किया. इसके पश्चात ब्यूटी कांटेस्ट, फैंसी ड्रेस व सांग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अंचलाधिकारी ने सम्मानित किया़ मौके पर एहसान […]
फोटो है़ ओरमांझी़ फ्लोरंेस कॉलेज ऑफ नर्सिंग इरबा के मल्टीपरपस हॉल में मंगलवार को परिचारिका दिवस का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन अंचल अधिकारी अमर प्रसाद ने किया. इसके पश्चात ब्यूटी कांटेस्ट, फैंसी ड्रेस व सांग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अंचलाधिकारी ने सम्मानित किया़ मौके पर एहसान अंसारी, प्रो शैलेंद्र मिश्र, प्राचार्य कुसुम टोप्पो, डॉ साजिद हुसैन, डॉ नाजनिन कौशर, जितन कौशर व रिजवान अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.