लू लगने से बच्ची की मौत
महुआडांड़. थाना क्षेत्र के ग्राम चेतमा के रहनेवाले जखीरयस लकड़ा की पांच वर्षीय पुत्री शालू लकड़ा की लू लगने से मौत हो गयी. वहीं लू लगने से दूसरी पुत्री सलीमा लकड़ा (आठ वर्ष) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जखीरयस ने बताया कि दोनों बच्ची पढ़ने प्राथमिक विद्यालय चेतमा गयी हुई थीं. छुट्टी होने के […]
महुआडांड़. थाना क्षेत्र के ग्राम चेतमा के रहनेवाले जखीरयस लकड़ा की पांच वर्षीय पुत्री शालू लकड़ा की लू लगने से मौत हो गयी. वहीं लू लगने से दूसरी पुत्री सलीमा लकड़ा (आठ वर्ष) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जखीरयस ने बताया कि दोनों बच्ची पढ़ने प्राथमिक विद्यालय चेतमा गयी हुई थीं. छुट्टी होने के उपरांत विद्यालय से आने के क्रम में उन्हें लू लग गया. सलीमा का उपचार चेतमा मिशन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.