विद्यार्थी परिषद ने किया हंगामा, वीसी से मिले
गोने उरांव को प्रोफेसर इंचार्ज बनाने का कर रहे हैं विरोधरांची. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिल कर डॉ गोने उरांव को मांडर कॉलेज का प्राचार्य बनाने का विरोध किया. सदस्यों ने इस दौरान हंगामा भी किया. परिषद की ओर से […]
गोने उरांव को प्रोफेसर इंचार्ज बनाने का कर रहे हैं विरोधरांची. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिल कर डॉ गोने उरांव को मांडर कॉलेज का प्राचार्य बनाने का विरोध किया. सदस्यों ने इस दौरान हंगामा भी किया. परिषद की ओर से महानगर मंत्री शशांक राज, जिला संयोजक अटल पांडेय, आशुतोष सिंह, अवधेश ठाकुर, संजय महतो व नीतीश ने कुलपति से कहा कि विवि में प्रोफेसर इंचार्ज बनाने का कोई मापदंड नहीं है. वरीयता को दरकिनार किया जा रहा है. 1981 से 1988 बैच के कई शिक्षक कॉलेज में हैं. इसके बावजूद विवि प्रशासन दबाव में निर्णय ले रहा है. इस दौरान कुलपति व परिषद के सदस्यों के बीच काफी नोंक झोंक भी हुई.