profilePicture

सभी जिलों में खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान चलेगा

सरयू राय ने की अधिकारियों के साथ बैठकवरीय संवाददाता, रांची खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राज्य के सभी जिलों में खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने विभिन्न जिलों के उपभोक्ता बाजार में घटिया खाद्य सामग्री की शिकायतों पर चिंता जतायी. श्री राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 9:03 PM

सरयू राय ने की अधिकारियों के साथ बैठकवरीय संवाददाता, रांची खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राज्य के सभी जिलों में खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने विभिन्न जिलों के उपभोक्ता बाजार में घटिया खाद्य सामग्री की शिकायतों पर चिंता जतायी. श्री राय ने कहा कि राज्य में खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इसमें सभी जिलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके नागरिकों को घटिया खाद्य सामग्री के संबंध में सचेत किया जायेगा. साथ ही घटिया खाद्य सामग्री की जांच करने और इस संबंध में आयी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए सुव्यवस्थित प्रणाली बनायी जायेगी.श्री राय ने कहा कि राज्य में जुलाई से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा का मतलब सिर्फ खाद्य सामग्री की उपलब्धता से नहीं, बल्कि इसकी गुणवत्ता से भी है. बड़े आउटलेट में घटिया खाद्य सामग्री की बिक्री की शिकायतों को देखते हुए इस संबंध में नागरिकों को सचेत करना आवश्यक है.श्री राय ने विभागीय अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विमर्श करके राज्य में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने संबंधी योजना बनाने का निर्देश दिया है. श्री राय ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने उपभोक्ता अधिकारों को समझें तथा अगर उन्हें कोई घटिया खाद्य सामग्री दी जा रही हो तो, इसकी शिकायत दर्ज करायें.

Next Article

Exit mobile version