आधे घंटे की बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ शहर, जलमग्न हुईं सड़कें

तसवीर राज कौशिक व अन्य फोटोग्राफरों की रांची. मंगलवार को हुई बारिश से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गयी. कई घरों में भी बारिश का पानी घूस गया. बारिश का सबसे अधिक असर डेली मार्केट स्थित फल मंडी पर पड़ा. यहां बारिश के पानी का निकासी का स्थल नहीं रहने के कारण मंडी परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 9:03 PM

तसवीर राज कौशिक व अन्य फोटोग्राफरों की रांची. मंगलवार को हुई बारिश से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गयी. कई घरों में भी बारिश का पानी घूस गया. बारिश का सबसे अधिक असर डेली मार्केट स्थित फल मंडी पर पड़ा. यहां बारिश के पानी का निकासी का स्थल नहीं रहने के कारण मंडी परिसर में ही घुटना डूबने तक पानी हो गया. वहीं, नाली जाम होने के कारण उर्दू लाइब्रेरी के समीप बारिश का पानी तेज धार के साथ सड़क पर ही बहता रहा. कचहरी रोड में गोपाल कॉम्प्लेक्स व जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप भी सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया. हरमू रोड में किशोरगंज चौक के समीप बारिश का पानी सड़क पर बह रहा था. इसके अलावा कोकर स्थित डिस्टलरी तालाब के समीप सड़क की स्थिति तालाब जैसी हो गयी थी. बड़ा तालाब स्थित लेक रोड में भी जलजमाव हो गया था.

Next Article

Exit mobile version