जेएल उरांव जेएन कॉलेज धुर्वा के प्राचार्य बने

रांची. जेएन कॉलेज धुर्वा के नये प्राचार्य डॉ जेएल उरांव बनाये गये हैं. जबकि जेएन कॉलेज धुर्वा के प्रोफेसर इंचार्ज रहे डॉ एसके सिन्हा को स्नातकोत्तर वनस्पति शास्त्र विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है. डॉ उरांव का झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सदस्य के रूप में कार्यकाल चार मई को समाप्त होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 10:03 PM

रांची. जेएन कॉलेज धुर्वा के नये प्राचार्य डॉ जेएल उरांव बनाये गये हैं. जबकि जेएन कॉलेज धुर्वा के प्रोफेसर इंचार्ज रहे डॉ एसके सिन्हा को स्नातकोत्तर वनस्पति शास्त्र विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है. डॉ उरांव का झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सदस्य के रूप में कार्यकाल चार मई को समाप्त होने के बाद से वे पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे. डॉ उरांव बिरसा कॉलेज खूंटी में प्राचार्य थे. वहीं से उन्हें विनोबा भावे विवि का प्रतिकुलपति बनाया गया था. डॉ उरांव ने रांची शहर में ही किसी बड़े कॉलेज में पदस्थापित करने का आग्रह कुलपति से किया था. इधर मांडर कॉलेज में डॉ गोने उरांव, केसीबी कॉलेज बेड़ो में डॉ लादिर उरांव व पीपीके कॉलेज बुंडू में डॉ जेबी भगत के प्रोफेसर इंचार्ज बनाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version