गोरखा संगठन ने नेपाल में राहत सामग्री बांटी
तसवीर कौशिक ने ट्रैक पर डाला है.रांची. झारखंड गोरखा संगठन ने 11 मई को नेपाल के गोरखा जिला के बरपक गांव व मकनपुर जिला के ककरा गांव के वार्ड नंबर-03, 07 व 09 में राहत सामग्री का वितरण किया. गोरखा संगठन की टीम अपने साथ दो ट्रक राहत सामग्री लेकर गयी थी, जिसमें नये कपड़े, […]
तसवीर कौशिक ने ट्रैक पर डाला है.रांची. झारखंड गोरखा संगठन ने 11 मई को नेपाल के गोरखा जिला के बरपक गांव व मकनपुर जिला के ककरा गांव के वार्ड नंबर-03, 07 व 09 में राहत सामग्री का वितरण किया. गोरखा संगठन की टीम अपने साथ दो ट्रक राहत सामग्री लेकर गयी थी, जिसमें नये कपड़े, दवाइयां व ड्राई फ्रूट्स शामिल थे. टीम में सात सदस्य सन कुमार सुब्बा, अरुण प्रधान, नारायण क्षेत्री, मनीष तामंग, सावित्री गुरुंग, डेविड गुरुंग व सुनामी गुरुंग शामिल हैं. यह जानकारी झारखंड सुब्बा संगठन के कोऑर्डिनेटर सन कुमार सुब्बा ने दी.