16 जून से रांची से बहारागोड़ा तक आर्थिक नाकेबंदी
– झामुमो ने जेल भरो आंदोलन का किया ऐलान, एनएच पर नहीं चलने देंगे वाहन -मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी को नहीं घुसने देंगे जमशेदपुर में, सड़क काटने का फैसलाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एनएच की मरम्मत पर सरकार के ढुलमुल रवैये के खिलाफ झामुमो 16 जून से एनएच-33 व छह पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी करेगा. इस […]
– झामुमो ने जेल भरो आंदोलन का किया ऐलान, एनएच पर नहीं चलने देंगे वाहन -मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी को नहीं घुसने देंगे जमशेदपुर में, सड़क काटने का फैसलाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एनएच की मरम्मत पर सरकार के ढुलमुल रवैये के खिलाफ झामुमो 16 जून से एनएच-33 व छह पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी करेगा. इस दौरान बहरागोड़ा से लेकर रांची तक एनएच पर एक भी वाहन नहीं चलने दिया जायेगा. उक्त घोषणा झामुमो के कोल्हान प्रभारी सह विधायक चंपई सोरन, केंद्रीय प्रवक्ता सह विधायक कुणाल षाड़ंगी और जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने की. वह मंगलवार को निर्मल महतो गेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. नेताओं ने कहा कि नाकेबंदी के दौरान मुख्यमंत्री या मंत्री या कोई अधिकारी किसी को जमशेदपुर आने नहीं दिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो एनएच-33 काट कर विरोध जताया जायेगा. मुख्यमंत्री अगर हवाई मार्ग से भी शहर पहुंचे, तो उनका विरोध किया जायेगा. एनएच के मुद्दे पर झामुमो जेल जाने को तैयार है. वक्ताओं ने कहा कि सरकार एक ओर डेढ़ साल में एनएच की मरम्मत का टेंडर निकाल रही है, वहीं केंद्रीय मंत्री दो साल में इसके फोरलेन की बात कर रहे हैं. यही कारण है कि किसी भी ठेकेदार ने टेंडर में हिस्सा नहीं लिया. एनएच मामले में मुख्यमंत्री ने खुद शार्ट टेंडर की बात कही थी, लेकिन अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं होने के कारण इसकी यह दशा हुई.