दो पेट्रोल पंप में लूट

12 आर एन-पेट्रोल पंप लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस, 12आर-ओ-सीसीटीवी फुटेज में मोटर साइकिल खड़ी करते लुटेरे.तीन लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम एक कर्मचारी को चाकू मार कर घायल कियाप्रतिनिधि, रामगढ़मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने पांच मिनट के अंतराल पर मेन रोड स्थित दो पेट्रोल पंपों में लूट की घटना को अंजाम दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 10:03 PM

12 आर एन-पेट्रोल पंप लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस, 12आर-ओ-सीसीटीवी फुटेज में मोटर साइकिल खड़ी करते लुटेरे.तीन लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम एक कर्मचारी को चाकू मार कर घायल कियाप्रतिनिधि, रामगढ़मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने पांच मिनट के अंतराल पर मेन रोड स्थित दो पेट्रोल पंपों में लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना रात के लगभग पौने नौ बजे की है. पहले युवकों ने थाना चौक स्थित जैन पेट्रोल सप्लाइ कंपनी को लूटा. यहां एक कर्मचारी देवधारी महतो को चाकू मार कर घायल कर दिया. इसके बाद सभी कर्मचारियों को रिवॉल्वर दिखा कर कब्जे में कर लिया. गल्ला व कर्मचारियों से लगभग 20 हजार रुपये लेकर निकल गये. यहां से निकलने के बाद लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर झंडा चौक चर्च से सटे जैन ब्रदर्स पेट्रोल पंप को लूटा. यहां भी हथियार के बल पर कर्मचारियों को कब्जे में लेकर गल्ले में रखा लगभग 10 हजार रुपये लूट लिया. लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहे एक कार सवार को भी लूट लिया. तीनों युवक हेलमेट पहने हुए थे व मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने लुटेरों की मोटर साइकिल का नंबर लिख लिया था. जिसे पुलिस को दिया गया है. हालांकि कर्मचारी यह नहीं बता पा रहे हैं कि कौन सी मोटरसाइकिल थी. मोटरसाइकिल का नंबर जेएच-01एआर-4834 था. दोनों पेट्रोल पंप पर सीसी टीवी लगा हुआ था. जिसमें लुटेरों के आने व पंप में घुसने व निकलने के फुटेज कैद हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों पेट्रोल पंप पर पहुंची व छानबीन में लग गयी है.

Next Article

Exit mobile version