यमन में आयुध डिपो पर बमबारी, 69 मरे
सना. यमन की राजधानी सना के बाहरी इलाके में सऊदी अरब नीत लड़ाकू विमानों ने एक आयुध डिपो पर बमबारी की जिससे कम से कम 69 लोगों की मौत हो गयी तथा 250 अन्य घायल हो गये. एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा, ये अब तक पंजीकृत मामले हैं. उन्होंने कहा कि मरनेवालों में ज्यादातर नागरिक […]
सना. यमन की राजधानी सना के बाहरी इलाके में सऊदी अरब नीत लड़ाकू विमानों ने एक आयुध डिपो पर बमबारी की जिससे कम से कम 69 लोगों की मौत हो गयी तथा 250 अन्य घायल हो गये. एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा, ये अब तक पंजीकृत मामले हैं. उन्होंने कहा कि मरनेवालों में ज्यादातर नागरिक हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यमन की राजधानी के पूर्वी बाहरी इलाके में माउंट नोकुम स्थित एक सैन्य प्रतिष्ठान पर गठबंधन के विमानों ने सोमवार को बमबारी की और डिपो में मंगलवार दोपहर तक विस्फोट होते रहे.