चेन्नई. मद्रास हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सीएस कर्णन ने साथी न्यायाधीश जस्टिस वी धनपालन की शैक्षणिक योग्यता के मामले में सीबीआइ जांच करने और तीन माह के अंदर एक रिपोर्ट जमा करने की मांग कर एक और विवाद खड़ा कर दिया है. पहले ही मुख्य न्यायाधीश एसके कौल के खिलाफ उनके कथित बयान से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. सीबीआइ के संयुक्त निदेशक को लिखे पत्र में जस्टिस कर्णन ने कनिष्ठ संभागीय अधिकारियों के चयन के संबंध में अपने द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए पारित आदेशों और पिछले पत्रों का जिक्र किया. इन पदों के लिए हाइकोर्ट के पांच न्यायाधीशों ने साक्षात्कार लिया था, जिनमें जस्टिस धनपालन भी थे. उन्होंने न्यायमूर्ति धनपालन की शैक्षणिक योग्यता को लेकर आरोप लगाये हैं.क्या आरोप लगायेजस्टिस कर्णन ने आरोप लगाया कि न्यायमूर्ति धनपालन ने बीएल डिग्री कोर्स का प्रमाणपत्र दिया था और कहा था कि उन्होंने नियमित पाठ्यक्रम में विधि की पढ़ाई की और 1983 में बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु में वकील के तौर पर पंजीकरण कराया था.
साथी जज की योग्यता के मामले में सीबीआइ जांच की मांग जस्टिस ने की
चेन्नई. मद्रास हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सीएस कर्णन ने साथी न्यायाधीश जस्टिस वी धनपालन की शैक्षणिक योग्यता के मामले में सीबीआइ जांच करने और तीन माह के अंदर एक रिपोर्ट जमा करने की मांग कर एक और विवाद खड़ा कर दिया है. पहले ही मुख्य न्यायाधीश एसके कौल के खिलाफ उनके कथित बयान से जुड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement