आरपीएफ करेगा 17,000 कांस्टेबलों की भरती
इलाहाबाद. रेलवे ने मंगलवार को कहा कि रेलवे के लगातार बढ़ते नेटवर्क की सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वह महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने सहित हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों की भरती करेगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने कहा कि चलती ट्रेनों में सुरक्षा […]
इलाहाबाद. रेलवे ने मंगलवार को कहा कि रेलवे के लगातार बढ़ते नेटवर्क की सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वह महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने सहित हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों की भरती करेगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने कहा कि चलती ट्रेनों में सुरक्षा की संयुक्त जिम्मेदारी आरपीएफ और जीआरपी की होती है. आरपीएफ जहां सीधे रेलवे के तहत आती है, वहीं जीआरपी विभिन्न राज्य सरकारों के तहत आती है. अभियानों के तहत जीआरपी पर होनेवाले खर्च का आधा हिस्सा रेलवे वहन करती है. ‘आरपीएफ को मजूबत बनाने के लिए हम अगले तीन महीने के भीतर 17,000 कांस्टेबलों की भरती करनेवाले हैं. हम जीआरपी को मजबूत बनाने के संबंध में संबंधित राज्य सरकारों की ओर से किसी भी सहायता और प्रस्ताव का स्वागत करेंगे.एके मित्तल, अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड