भूकंप से स्टेट हैंगर के पिलर में दरार

फोटो : राज वर्मा रांची . मंगलवार को आये भूकंप के कारण स्टेट हैंगर के पिलर में दरार आ गयी. इसके बाद आनन-फानन में स्टेट हैंगर से तीन ग्लाइडर और तीन जेलिन फोर सिटर विमान को बाहर कर दिया गया. नागर विमानन विभाग के अपर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि पिलर में दरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 10:03 PM

फोटो : राज वर्मा रांची . मंगलवार को आये भूकंप के कारण स्टेट हैंगर के पिलर में दरार आ गयी. इसके बाद आनन-फानन में स्टेट हैंगर से तीन ग्लाइडर और तीन जेलिन फोर सिटर विमान को बाहर कर दिया गया. नागर विमानन विभाग के अपर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि पिलर में दरार को देखते हुए एहतियातन ग्लाइडर को बाहर निकाल दिया गया है. बुधवार को अभियंताओं को बुलाया गया है. जांच के बाद ही आगे निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्लाइडर को ज्यादा दिन तक बाहर नहीं रखा जा सकता है. इससे नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि स्टेट हैंगर 1980 से पूर्व का बना हुआ है, जो ज्यादा मजबूत नहीं है. वह चाहते हैं कि स्टेट हैंगर दूसरी जगह पर बने. इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन से बातचीत हुई है. नया स्टेट हैंगर के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है. इसमें वीआइपी रूम की भी सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version