तहशील कचहरी क्रेक, कार्यालय शिफ्ट करने का आदेश
फोटो विमल देव कीसंवाददाता, रांची बूटी मोड़ के समीप स्थित तहसील कचहरी में भूकंप से बड़ा दरार पड़ गया. अपर समाहर्ता एसके लाल ने उसे बंद कर वहां से शिफ्ट करने का आदेश दिया है. भूकंप आने का आभास होते ही तहसील कचहरी में मौजूद कर्मचारी वहां से निकल कर बाहर भाग गये. भूकंप के […]
फोटो विमल देव कीसंवाददाता, रांची बूटी मोड़ के समीप स्थित तहसील कचहरी में भूकंप से बड़ा दरार पड़ गया. अपर समाहर्ता एसके लाल ने उसे बंद कर वहां से शिफ्ट करने का आदेश दिया है. भूकंप आने का आभास होते ही तहसील कचहरी में मौजूद कर्मचारी वहां से निकल कर बाहर भाग गये. भूकंप के कारण दीवार में बड़ा दरार पड़ गया है. बिल्डींग क्षातिग्रस्त होने के कारण अपर समाहर्ता ने वहां से कार्यालय को शिफ्ट करने का आदेश दिया है.