चलती लोकल ट्रेन में विस्फोट, 20 घायल
कोलकाता (श्रीकांत शर्मा). सियालदह कृष्णनगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में मंगलवार को हुए विस्फोट में करीब 20 यात्री घायल हो गये. इनमें से छह की हालत चिंताजनक है. गंभीर हालत में जख्मी लोगों को सियालदह के बीआर सिंह अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि तड़के तीन बजे के करीब 31811 […]
कोलकाता (श्रीकांत शर्मा). सियालदह कृष्णनगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में मंगलवार को हुए विस्फोट में करीब 20 यात्री घायल हो गये. इनमें से छह की हालत चिंताजनक है. गंभीर हालत में जख्मी लोगों को सियालदह के बीआर सिंह अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि तड़के तीन बजे के करीब 31811 अप सियालदह-कृष्णानगर लोकल सियालदह से रवाना होकर टीटागढ़ स्टेशन पहुंची थी. टीटागढ़ स्टेशन पर कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन बैरकपुर के लिए रवाना हुई ही थी कि ट्रेन के बीचवाली बोगी में जोरदार धमाका हुआ. ट्रेन में चीख पुकार मच गयी. कई यात्री ट्रेन से नीचे कूद गये. मौके पर मुआयने के लिए पहुंचे पूर्वी रेलवे के महानिदेशक आरके गुप्ता ने कहा कि घटना टीटागढ़ इलाके के दो गुटों के आपसी रंजिश का नतीजा है. बताया जाता है कि राजा और भोला दास नामक दो लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. बाद में दोनों ओर से बमबाजी हुई. धमाके में राजा दास का एक हाथ उड़ गया है. पुलिस की निगरानी में राजा का इलाज चल रहा है, जबकि भोला की तलाश जारी है.