गीता पर हाथ रख कर शपथ लेनेवाले पहले आस्ट्रेलियाई नेता बने मुखी
नयी दिल्ली. भारतीय मूल के डेनियल मुखी मंगलवार को आस्ट्रेलिया में ऐसे पहले नेता बन गये हैं, जिन्होंने न्यू साउथ वेल्स की संसद में गीता पर हाथ रख कर शपथ ग्रहण की. मुखी (32) प्रांत में भारतीय पृष्ठभूमि के पहले नेता हैं. उन्होंने कहा, यह बहुत सम्मान की बात है. मुझे इस बात की खुशी […]
नयी दिल्ली. भारतीय मूल के डेनियल मुखी मंगलवार को आस्ट्रेलिया में ऐसे पहले नेता बन गये हैं, जिन्होंने न्यू साउथ वेल्स की संसद में गीता पर हाथ रख कर शपथ ग्रहण की. मुखी (32) प्रांत में भारतीय पृष्ठभूमि के पहले नेता हैं. उन्होंने कहा, यह बहुत सम्मान की बात है. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं गीता पर हाथ रख कर निष्ठा की शपथ लेने वाला पहला ऑस्ट्रेलियाई राजनेता बन गया हूं. गीता बाइबल व कुरान की तरह विश्व के महान धार्मिक ग्रंथों में से एक है.’ मुखी के माता-पिता 1973 में पंजाब से ऑस्ट्रेलिया आये थे. ब्लैकटाउन में जन्मे मुखी के पास यूनिविर्सटी की तीन डिग्रियां हैं. वह इस समय संगठनों, चैरिटी और सामुदायिक समूहों के सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं.