करंट लगने से बैल की मौत
फोटो : सूचना मिलते ही पहुंच गये लोग.इटकी. थाना क्षेत्र के तिलकसुती गांव में बुधवार को करंट लगने से एक बैल की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मनमोहन अपने बैल को चरने के लिए खेत की ओर ले जा रहा था. इसी क्रम में एक स्थान पर लगाये गये बिजली के तार […]
फोटो : सूचना मिलते ही पहुंच गये लोग.इटकी. थाना क्षेत्र के तिलकसुती गांव में बुधवार को करंट लगने से एक बैल की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मनमोहन अपने बैल को चरने के लिए खेत की ओर ले जा रहा था. इसी क्रम में एक स्थान पर लगाये गये बिजली के तार से सट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि टाना तार में कई दिनों से बिजली करंट था. इसकी सूचना विभागीय कर्मचारी को दी गयी थी, परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.