फोटो जायेगा …आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी गयी विदाई

13 हैदर04- विदाई समारोह में मौजूद लोगहैदरनगर (पलामू). आरपीएफ जपला पोस्ट के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह का स्थानांतरण जहानाबाद होने पर उनके सम्मान में आरपीएफ पोस्ट जपला के पुलिस कर्मियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया. वहीं मुगलसराय से जपला आरपीएफ पोस्ट में स्थानांतरित होकर आनेवाले राम गहन यादव का स्वागत किया गया. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 4:03 PM

13 हैदर04- विदाई समारोह में मौजूद लोगहैदरनगर (पलामू). आरपीएफ जपला पोस्ट के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह का स्थानांतरण जहानाबाद होने पर उनके सम्मान में आरपीएफ पोस्ट जपला के पुलिस कर्मियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया. वहीं मुगलसराय से जपला आरपीएफ पोस्ट में स्थानांतरित होकर आनेवाले राम गहन यादव का स्वागत किया गया. इस मौके पर गया के असिस्टेंट कमांडेंट वीरेंद्र कुमार मिश्र व सत्येंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थ.जपला पोस्ट के पुलिस कर्मियों ने अखिलेश कुमार सिंह द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. कमांडेंट वीरेंद्र कुमार मिश्र ने अखिलेश कुमार सिंह को एक बेहतर पदाधिकारी बताया. मुगलसराय से जपला आनेवाले इंस्पेक्टर रामगहन यादव का स्वागत किया. मौके पर एसआइ सुरेश यादव, मुकेश कुमार सिंह के अलावा शहाबुद्दीन, जीएस चौधरी व कई रेल कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version