बेकार पड़ा है करोड़ों की लागत से बना बस स्टैंड …ओक े
फोटो 2. लावारिस पड़ा बस स्टैंड. फोटो 3 मेघना रूबी कच्छप (नीचे)खूंटी. नगर पंचायत खूंटी द्वारा कचहरी बस स्टैंड के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किये गये है. निर्माण कार्य पूर्ण हुए महीनों गुजर जाने के बावजूद बस स्टैंड का उपयोग शुरू नहीं हुआ. वर्तमान में बस स्टैंड मनचलों का अड्डा बन गया है. शाम […]
फोटो 2. लावारिस पड़ा बस स्टैंड. फोटो 3 मेघना रूबी कच्छप (नीचे)खूंटी. नगर पंचायत खूंटी द्वारा कचहरी बस स्टैंड के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किये गये है. निर्माण कार्य पूर्ण हुए महीनों गुजर जाने के बावजूद बस स्टैंड का उपयोग शुरू नहीं हुआ. वर्तमान में बस स्टैंड मनचलों का अड्डा बन गया है. शाम होते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. स्टैंड में 30 बसों का पड़ाव स्थल व यात्री शेड का निर्माण किया गया है. टेंपो पड़ाव बनाने की योजना : शहर में टेंपो की संख्या अधिक होने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. विभाग ने बस स्टैंड को टेंपो पड़ाव बनाने की योजना बनायी है. उक्त बातें नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप ने कही. श्रीमती कच्छप ने बताया कि खूंटी के नामकोम में दो करोड़ की लागत से नया बस स्टैंड बनाने का काम शुरू है. प्रथम चरण में चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. नगर विकास रांची से राशि मिलते है आधुनिक बस स्टैंड बनाने का काम शुरू किया जायेगा. जमुवादाग में चार करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण होगा. दोनों योजनाओं का डीपीआर बना कर नगर विकास विभाग को भेजा गया है.