गैस सिलिंडर के लिए उपभोक्ता परेशान
अनगड़ा. प्रखंड क्षेत्र में रसोई गैस सिलिंडर के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बताया गया कि एक अप्रैल से क्षेत्र में इंडेन गैस की एजेंसी मेसर्स टाटीसिलवे इंडेन को दी गयी है. एक अप्रैल से लेकर अबतक सिर्फ दो बार ही इस एजेंसी ने अनगड़ा में होम डिलिवरी की है. जोन्हा, […]
अनगड़ा. प्रखंड क्षेत्र में रसोई गैस सिलिंडर के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बताया गया कि एक अप्रैल से क्षेत्र में इंडेन गैस की एजेंसी मेसर्स टाटीसिलवे इंडेन को दी गयी है. एक अप्रैल से लेकर अबतक सिर्फ दो बार ही इस एजेंसी ने अनगड़ा में होम डिलिवरी की है. जोन्हा, महेशपुर व गेतलसूद क्षेत्र में एजेंसी की गाड़ी एक बार भी नहीं आयी है. उपभोक्ता जब एजेंसी से गैस की मांग करते हैं, तो कहा जाता है कि अभी पर्याप्त गैस उपलब्ध नहीं है. बहुत जरूरी है, तो टाटीसिलवे आकर गैस ले लें. उपभोक्ताओं ने बताया कि पूर्व में क्षेत्र में गैस की आपूर्ति जयंत गैस एजेंसी लालपुर द्वारा की जाती थी. हर तीसरे दिन क्षेत्र में गैस की डिलिवरी होती थी़ उपभोक्ताओं ने बताया कि कि एक गैस सिलिंडर का 700 रुपये लिया जा रहा है और उसकी रसीद भी नहीं दी जाती है.