नारायण साईं मामले के एक और प्रमुख गवाह पर हरियाणा में हमला

पानीपत (हरियाणा). आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार के मामले के एक अन्य प्रमुख गवाह को बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार दी. आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार के मामलांे में गवाहों पर हमले का यह छठा मामला है. घटना पानीपत जिले के सनौली गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 5:03 PM

पानीपत (हरियाणा). आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार के मामले के एक अन्य प्रमुख गवाह को बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार दी. आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार के मामलांे में गवाहों पर हमले का यह छठा मामला है. घटना पानीपत जिले के सनौली गांव की है, जहां पीडित महेंद्र चावला पर हमला बोला गया. रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्रीकांत जाधव ने बताया, ‘कुछ अज्ञात लोगों ने चावला पर गोली चलायी. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया और अब वह खतरे से बाहर हैं.’ घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है. खतरे की आशंका के चलते गवाह को सुरक्षा के लिए एक बंदूकधारी उपलब्ध कराया गया था. जाधव ने कहा, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना के समय बंदूकधारी कहां था?’ एक महिला ने नारायण पर आरोप लगाया था कि वर्ष 2002 और 2005 के बीच जब वह सूरत स्थित उसके आश्रम में रह रही थी, तब नारायण साईं ने लगातार उसका यौन उत्पीडन किया था. इसके बाद नारायण के खिलाफ बलात्कार, अप्राकृतिक सेक्स, उत्पीड़न, गलत ढंग से बंदी बनाना समेत भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज कराये जाने के बाद दिसंबर 2013 में उसे गिरफ्तार किया गया. उसके बाद से वह सूरत जेल में बंद है.पहले भी हो चुके हैं गवाहों पर हमलेफरवरी में अभियोजन पक्ष के एक गवाह को एक व्यक्ति ने जोधपुर में अदालत परिसर में ही चाकू मार दिया था. वहीं, जनवरी में एक अन्य गवाह की उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सूरत मामले में तीन और लोगों पर हमले हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version