भविष्य की सबसे ऊंची बिल्िंडग का निर्माण कार्य शुरू
एजेंसियां, दुबईसउदी अरब के जेद्दा शहर में दुनिया की आने वाले समय में तैयार होने वाली सबसे ऊंची बिल्डिंग ‘किंगडम टावर’ का काम चालू हो गया है. इसके पहले चरण के एलिवेटर की स्थापना का काम शुरू हो चुका है. किंगडम टावर का निर्माण जेद्दा इकोनॉमिक कंपनी (जेइसी) करा रही है और इसका स्वामित्व उसी […]
एजेंसियां, दुबईसउदी अरब के जेद्दा शहर में दुनिया की आने वाले समय में तैयार होने वाली सबसे ऊंची बिल्डिंग ‘किंगडम टावर’ का काम चालू हो गया है. इसके पहले चरण के एलिवेटर की स्थापना का काम शुरू हो चुका है. किंगडम टावर का निर्माण जेद्दा इकोनॉमिक कंपनी (जेइसी) करा रही है और इसका स्वामित्व उसी के पास है. इसके 2018 तक पूरा होने का अनुमान है और यह दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग होगी. अनुमान है कि इसकी लंबाई एक किलोमीटर से ज्यादा ऊंची है.इस ऊंची बिल्िंडग के पहले चरण के एलिवेटर की स्थापना का काम शुरू हो गया है. इसका काम कोन (केओएनइ) को दिया गया है, जो दुनिया की प्रमुख एलिवेटर और एस्कलेटर बनाने वाली कंपनी है.