राष्ट्रीय सर्वखाप महिला के तल्ख हुए तेवर

एजेंसियां, हिसारदेश की पहली महिला खाप अध्यक्ष बनते ही सुदेश चौधरी के तेवर तल्ख हो गये हैं. महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ भी कर गुजरने और अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने का ऐलान कर दिया है.राष्ट्रीय सर्वखाप महिला अध्यक्ष बनने के दूसरे दिन सुदेश चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि महिलाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 5:03 PM

एजेंसियां, हिसारदेश की पहली महिला खाप अध्यक्ष बनते ही सुदेश चौधरी के तेवर तल्ख हो गये हैं. महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ भी कर गुजरने और अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने का ऐलान कर दिया है.राष्ट्रीय सर्वखाप महिला अध्यक्ष बनने के दूसरे दिन सुदेश चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि महिलाओं के विरु द्ध अपराध पर वे गंभीर हैं. उन्होंने महिलाओं के यौन उत्पीड़न की वारदातों में दोषियों को लिंग विहीन तक किये जाने की मांग रख दी. सुदेश ने कहा कि वे दुष्कर्म के दोषियों को लिंग विहीन करने की सजा को लेकर सभी खापों के प्रमुखों के साथ शीघ्र बैठक कर विचार विमर्श करेंगी. एक महिला का यौन उत्पीड़न कर उसकी जिंदगी बर्बाद करने वाले के लिए यही सजा होनी चाहिए ताकि वह भी जीवन भर किये गये अपराध का अहसास झेल सके.सतरोल खाप की महिला अध्यक्ष सुदेश चौधरी को एक दिन पहले ही दिल्ली में जाट आरक्षण संघर्ष समिति की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है. दिल्ली के हरियाणा भवन में सर्वसम्मति से चुनी गयी सुदेश ने देश भर से विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों से महिलाओं की सुरक्षा के बारे में अहम कदम उठाने में सहयोगी की उम्मीद की है. उनका कहना है कि वे महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी खापों को एक मंच पर लायेंगी.

Next Article

Exit mobile version