गूगल का ‘बड़ा’ कैंपस हैदराबाद में जल्द

एजेंसियां, हैदराबादइंटरनेट कंपनी गूगल हैदराबाद में 1000 करोड़ रु पये के निवेश से अपना परिसर स्थापित करेगी. गूगल का यह अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा परिसर होगा. तेलंगाना के आइटी मंत्री के टी रामाराव ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है. इसके अनुसार, गूगल व तेलंगाना सरकार ने इस संबंध में एक समझौता किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 6:03 PM

एजेंसियां, हैदराबादइंटरनेट कंपनी गूगल हैदराबाद में 1000 करोड़ रु पये के निवेश से अपना परिसर स्थापित करेगी. गूगल का यह अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा परिसर होगा. तेलंगाना के आइटी मंत्री के टी रामाराव ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है. इसके अनुसार, गूगल व तेलंगाना सरकार ने इस संबंध में एक समझौता किया है. रामाराव इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं.मंत्री के अनुसार गूगल अमेरिका के बाहर अपने इस सबसे बड़े परिसर में 1000 करोड़ रु पये निवेश करेगी. कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या चार साल में 6500 से बढ़ाकर 13000 करेगी. इसके अनुसार गूगल मुख्यालय में राज्य के आइटी सचिव जयेश रंजन तथा गूगल के उपाध्यक्ष डेविड रेडक्लिफ ने इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किये.

Next Article

Exit mobile version