मांडर कॉलेज में योग शिविर का समापन

फोटो है मांडर 1 व 2 येग शिविर का़कैडेंटों ने सीखा प्राणायाम व सूर्य नमस्कारमांडऱ मांडर कॉलेज मे आयोजित 10 दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ. मांडर कॉलेज के एनसीसी विंग की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी के 90 कैडेटों ने हिस्सा लिया़ एएनओ प्रो सोमरा उरांव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:03 PM

फोटो है मांडर 1 व 2 येग शिविर का़कैडेंटों ने सीखा प्राणायाम व सूर्य नमस्कारमांडऱ मांडर कॉलेज मे आयोजित 10 दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ. मांडर कॉलेज के एनसीसी विंग की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी के 90 कैडेटों ने हिस्सा लिया़ एएनओ प्रो सोमरा उरांव ने बताया कि शिविर में छात्र-छात्राओं को मुख्य प्रशिक्षक विनय प्रसाद ने प्राणायाम, उलोम विलाम, कपाल भाति, सूर्य नमस्कार, मकरासन, भुजंगासन व नाड़ी शोधक आदि योग मुद्राओं के संबध में बताया़ शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राएं 21 जून को रांची के मोरहाबादी में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय योगा दिवस में भाग लेंगे. मौके पर राजमुनि तिग्गा, मोनिक लकड़ा, दिलीप गोप व मिथिलेश साहू सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version