वधशाला निर्माण पर रोक के लिए विधायक को ज्ञापन
कांके. वधशाला विरोधी संघर्ष समिति कांके की ओर से विधायक डॉ जीतू चरण राम को ज्ञापन सौंपा गया है. समिति ने विधायक से वधशाला के निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने में सहयोग करने की अपील की है. ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीण एवं स्थानीय लोग वर्ष 2007 से ही इसके निर्माण का […]
कांके. वधशाला विरोधी संघर्ष समिति कांके की ओर से विधायक डॉ जीतू चरण राम को ज्ञापन सौंपा गया है. समिति ने विधायक से वधशाला के निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने में सहयोग करने की अपील की है. ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीण एवं स्थानीय लोग वर्ष 2007 से ही इसके निर्माण का विरोध कर रहे हैं. समिति के अनुसार, विधायक ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सोमा उरांव, श्याम नारायण तिवारी, पिंटू साहू, छोटू तिवारी, रितेश उरांव, सोनू उरांव, अभिनव तिवारी, रंजीत तिवारी, सुनील कुमार, ज्योति सिंह, लखन उरांव, भीम सिंह, अविनाश सिंह, गोपाल महतो, फलेंद्र मुंडा, रामलखन मुंडा, लखन उरांव, नीरज साहू, चरकु साहू एवं हिंदू रक्षा मंच के सुनील गुप्ता मौजूद थे.