केनरा बैंक ने एलआइसी को चार करोड़ शेयर दियेे
नयी दिल्ली. केनरा बैंक ने एलआईसी को तरजीही आधार पर चार करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी किये हैं. इन शेयरांे का मूल्य 1,396.80 करोड़ रुपये बैठता है. केनरा बैंक की 30 अप्रैल को असाधारण आमसभा मंे शेयरधारकांे ने जीवन बीमा निगम (एलआइसी) को चार करोड इक्विटी शेयर आवंटित करने के लिए विशेष प्रस्ताव पारित […]
नयी दिल्ली. केनरा बैंक ने एलआईसी को तरजीही आधार पर चार करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी किये हैं. इन शेयरांे का मूल्य 1,396.80 करोड़ रुपये बैठता है. केनरा बैंक की 30 अप्रैल को असाधारण आमसभा मंे शेयरधारकांे ने जीवन बीमा निगम (एलआइसी) को चार करोड इक्विटी शेयर आवंटित करने के लिए विशेष प्रस्ताव पारित किया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना मंे बैंक ने कहा है कि उसने एलआइसी को 12 मई को तरजीही आधार पर चार करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं.