नयी दिल्ली. सरकार की स्मार्ट शहर (स्मार्ट सिटी) परियोजना से अगले 5 से 10 साल मंे आइटी क्षेत्र मंे 30 से 40 अरब डॉलर के कारोबारी अवसर पैदा होंगे. आइटी उद्योग के संगठन नास्कॉम ने आज यह बात कही. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने सरकार के 100 स्मार्ट शहर कार्यक्रम को मंजूरी दी थीं. प्रत्येक चुने गये शहर को इसके तहत पांच साल तक सालाना 100 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता मिलेगी. सरकार ने स्मार्ट शहरांे के विकास के लिए 48,000 करोड़ रुपये की राशि रखी है. नास्कॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने इस बारे मंे पूछे गये सवाल के जवाब मंे कहा, यदि यह माना जाये कि स्मार्ट शहरांे मंे कुल निवेश का 10 से 15 प्रतिशत तक आइसीटी के लिए होगा, तो इससे अगले पांच से दस साल मंे आइटी क्षेत्र मंे 30 से 40 अरब डॉलर के कारोबारी मौके पैदा होंगे. आइटी उद्योगांे के संगठन ने स्मार्ट शहर कार्यक्रमांे मंे सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) की भूमिका पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इस योजना को दिल्ली मंे 21 मई को स्मार्ट शहर प्रदर्शनी मंे पेश किया जायेगा.
स्मार्ट सिटीज से होंगे 40 अरब डॉलर के कारोबार
नयी दिल्ली. सरकार की स्मार्ट शहर (स्मार्ट सिटी) परियोजना से अगले 5 से 10 साल मंे आइटी क्षेत्र मंे 30 से 40 अरब डॉलर के कारोबारी अवसर पैदा होंगे. आइटी उद्योग के संगठन नास्कॉम ने आज यह बात कही. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने सरकार के 100 स्मार्ट शहर कार्यक्रम को मंजूरी दी थीं. प्रत्येक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement