एलएनजी टर्मिनल के लिए चार कंपनियां दौड़ में
नयी दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज-बीपी की संयुक्त उद्यम कंपनी इंडिया गैस साल्यूशंस, अमेरिका की एक्सीलरेट एनर्जी तथा जापान की मित्सुई समेत चार कंपनियां मुंबई में 2,740 करोड़ रुपये की लागतवाले फ्लोटिंग एलएनजी आयात टर्मिनल स्थापित करने की दौड़ में शामिल हैं. औद्योगिक सूत्रों ने बताया कि इंडिया गैस सोल्यूशंस, मित्सुई, एक्सेलरेट एनर्जी और आइएमसी तथा नार्वे […]
नयी दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज-बीपी की संयुक्त उद्यम कंपनी इंडिया गैस साल्यूशंस, अमेरिका की एक्सीलरेट एनर्जी तथा जापान की मित्सुई समेत चार कंपनियां मुंबई में 2,740 करोड़ रुपये की लागतवाले फ्लोटिंग एलएनजी आयात टर्मिनल स्थापित करने की दौड़ में शामिल हैं. औद्योगिक सूत्रों ने बताया कि इंडिया गैस सोल्यूशंस, मित्सुई, एक्सेलरेट एनर्जी और आइएमसी तथा नार्वे की होएग एलएनजी के समूह ने फ्लोटिंग एलएनजी आयात टर्मिनल के लिए बोली लगायी है. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर 50 लाख टन सालाना क्षमता का ‘फ्लोटिंग स्टोरेज एंड री-गैसिफिकेशन यूनिट’ (एफएसआरयू) स्थापित करने के लिए बोली आमंत्रित की है.