परिवार के साथ ट्रेड फेयर में खरीदारी
फोटोलाइफ रिपोर्टर @ रांची मोरहाबादी मैदान में आयोजित झारखंड ट्रेड फेयर में बुधवार की शाम भीड़ उमड़ी. भूकंप, ओलावृष्टि व तेज बारिश के कारण घरों में फंसे लोगों ने राहत की सांस लेते हुए सपरिवार मेले का रुख किया. कश्मीरी शॉल, लेदर जैकेट, किचन वेयर, रोटी मेकर, जूसर, क्रॉकरी के स्टॉल पर लोग खरीदारी करते […]
फोटोलाइफ रिपोर्टर @ रांची मोरहाबादी मैदान में आयोजित झारखंड ट्रेड फेयर में बुधवार की शाम भीड़ उमड़ी. भूकंप, ओलावृष्टि व तेज बारिश के कारण घरों में फंसे लोगों ने राहत की सांस लेते हुए सपरिवार मेले का रुख किया. कश्मीरी शॉल, लेदर जैकेट, किचन वेयर, रोटी मेकर, जूसर, क्रॉकरी के स्टॉल पर लोग खरीदारी करते नजर आये. कानपुर के हाथ से बने चप्पल, लेडीज बैग, फैंसी टॉप, लेगिंग्स, टेराकोटा व जूट के उत्पादन, मिथिला पेंटिंग, आर्टिफिशियल पोलकी ज्वेलरी, कांच की चूड़ी, फर्नीचर, पिकनिक टेबुल, वाटर कूलर,अचार, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, बनारसी सिल्क साड़ी, भागलपुरी सिल्क, गुजराती साड़ी, भागलपुरी चादर, लखनवी चिकन, भदोई कारपेट, खादी के कपड़े, जयपुरी व पटियाला जूती व वस्तुओं के अन्य स्टॉल भी गुलजार नजर आये.किशोर कुमार के गीतों की धूमबुधवार को पुरुलिया के पिंटू चेले व झालदा के विवेक मुखर्जी ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के तहत किशोर कुमार व कुमार शानू के गीतों का जलवा बिखेरा. ‘ओ मेरे दिल के चैन.., चेहरा है या चांद खिला है.., ओ हंसिनी.., सांसों की जरूरत है ऐसी.., सोचेंगे तुम्हें प्यार करें या नहीं.., अरे दिवानों मुझे पहचानो..’ जैसे गीतों का आनंद लिया. आयोजन युवा प्रगति संगठन ने 18 मई तक किया है. इसमें संजीव गोडाकिया, अजीत कुमार, अभिषेक मिश्रा, अशोक राय व अन्य शामिल हैं.