ऑपरेशन यमराज में बिना हेलमेट के पुलिस व प्रेस वालों पर जुर्माना

फोटो राज वर्मा कीसंवाददाता, रांचीयातायात जन जागृति आंदोलन परिवर्तन (यातायात जागरूकता अभियान) ऑपरेशन यमराज के तहत बुधवार को जेल चौक, रातू रोड व कांटाटोली सहित कई स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान जेल चौक पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले अन्य लोगों के साथ पुलिस व प्रेसवालों को भी पकड़ा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:03 PM

फोटो राज वर्मा कीसंवाददाता, रांचीयातायात जन जागृति आंदोलन परिवर्तन (यातायात जागरूकता अभियान) ऑपरेशन यमराज के तहत बुधवार को जेल चौक, रातू रोड व कांटाटोली सहित कई स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान जेल चौक पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले अन्य लोगों के साथ पुलिस व प्रेसवालों को भी पकड़ा गया और जुर्माना वसूला गया. वहीं चार पहिया वाहनों की भी चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान यमराज के वेश में एक व्यक्ति को जागरूकता के उद्देश्य से रखा गया था. यमराज को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. ऑपरेशन यमराज के तहत चलाये जा रहे अभियान में यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि दो पहिया चालक हेलमेट व चार पहिया चालक सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें, नहीं तो जान जा सकती है. अलबर्ट एक्का चौक पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिताअलबर्ट एक्का एक्का चौक पर अभियान के तहत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सात स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने ट्रैफिक जागरूकता से संबंधित पोस्टर बनाये. उस पोस्टर के पीछे ट्रैफिक नियम से संबंधित स्लोगन भी लिखे गये. बिशप बेस्टकॉट, डीएवी गांधीनगर, एमएमके पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थी भी यातायात नियम से अवगत हुए.

Next Article

Exit mobile version