भाजपा के जवाब से आयोग संतुष्ट
भाजपा ने कहा नहीं घोषित किया अधिकृत प्रत्याशीवरीय संवाददाता, रांचीनगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से दिये गये जवाब पर राज्य निर्वाचन आयोग ने संतोष जाहिर किया है, साथ ही पार्टी द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया है. आयोग ने आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने को लेकर संबंधित […]
भाजपा ने कहा नहीं घोषित किया अधिकृत प्रत्याशीवरीय संवाददाता, रांचीनगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से दिये गये जवाब पर राज्य निर्वाचन आयोग ने संतोष जाहिर किया है, साथ ही पार्टी द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया है. आयोग ने आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने को लेकर संबंधित जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है. कहा गया कि जहां भी आचार संहिता का उल्लंघन हो, कड़ी कार्रवाई की जाये. इसकी सूचना आयोग को दी जाये. आयोग की ओर से जारी किये नोटिस के जवाब में प्रदेश भाजपा की ओर से स्पष्ट किया गया कि पार्टी ने किसी भी व्यक्ति को अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. चूंकि यह दलगत चुनाव नहीं है, इसलिए किसी भी स्थान पर भाजपा का चुनाव चिह्न और झंडे का प्रयोग नहीं किया गया है. आयोग ने समाचार पत्रों मेंभाजपा द्वारा प्रत्याशी को समर्थन देने की बात को लेकर छपी खबर पर नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था.