अवैध बालू से लदे पांच ट्रक जब्त

-सहायक खनन पदाधिकारी ने चलाया छापामारी अभियानरांची :जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने मंगलवार को नामकुम क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में अवैध बालू से लदे पांच ट्रक जब्त किया गया. सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने तत्काल सात ट्रकों को नामकुम थाने के सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही चालकों व वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:03 PM

-सहायक खनन पदाधिकारी ने चलाया छापामारी अभियानरांची :जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने मंगलवार को नामकुम क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में अवैध बालू से लदे पांच ट्रक जब्त किया गया. सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने तत्काल सात ट्रकों को नामकुम थाने के सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही चालकों व वाहन मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस मामले में पांच चालकों को गिरफ्तार किया गया है. वाहन मालिकों व चालकों पर प्राथमिकी लघु खनिज नियमावली 2004 के तहत की गयी है. अवैध बालू के परिवहन से सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. अभियान अहले सुबह चार बजे से सुबह सात बजे तक चला. छापेमारी को लेकर बालू व्यवसायियों में हड़कंप है. छापेमारी के दौरान पाया गया कि कुछ ट्रकों के दस्तावेज भी नहीं हैं और न ही बालू उठाव से संबंधित चालान ही मिला.जिन ट्रकों को जब्त किया गया:जेएच-09जे-3436,जेएच-09जी-9063,जेएच-19ए-5455,जेएच-01बीइ-2685, जेएच-01बीजी-2168

Next Article

Exit mobile version