आरसीसीएफ ने पौधरोपण का किया निरीक्षण किया

इटखोरी- फोटो (2) निरीक्षण करते आरसीसीएफ विक्रम सिंह गौड़ व अन्यइटखोरी. हजारीबाग वन अंचल के आरसीसीएफ विक्रम सिंह गौड़ ने बुधवार को इटखोरी प्रखंड में पौधरोपण कार्य व पौधशाला का निरीक्षण किया. उनके साथ सीएफ एसके गुप्ता, डीएफओ मधुकर उपस्थित थे. आरसीसीएफ ने पृथ्वीपुर, इटखोरी, हऊबाग में पौधरोपण कार्य को देखा. उसके बाद इटखोरी पीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:03 PM

इटखोरी- फोटो (2) निरीक्षण करते आरसीसीएफ विक्रम सिंह गौड़ व अन्यइटखोरी. हजारीबाग वन अंचल के आरसीसीएफ विक्रम सिंह गौड़ ने बुधवार को इटखोरी प्रखंड में पौधरोपण कार्य व पौधशाला का निरीक्षण किया. उनके साथ सीएफ एसके गुप्ता, डीएफओ मधुकर उपस्थित थे. आरसीसीएफ ने पृथ्वीपुर, इटखोरी, हऊबाग में पौधरोपण कार्य को देखा. उसके बाद इटखोरी पीट हाउस के पास पौधशाला, नगवां व लराही स्थित पौधशाला को देखा. जिसे देख कर संतुष्ट हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर पीट की खुदाई कम हुई है, जिसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जेसीबी से काम कराये जाने के सवाल पर कहा कि मजदूर उपलब्ध रहने पर जेसीबी से काम कराना अपराध हैं. मौके पर टैफर डीएस ओझा, कैलाश सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे. आरसीसीएफ ने नगवां पौधशाला में नये तकनीक पौधरोपण की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version