50 मजदूरों ने निबंधन के लिए फार्म भरा…ओके
तस्वीर 05 निबंधन शिविर में मौजूद लोग.पिपरवार. राज्य सरकार के सौजन्य से सामुदायिक भवन राय बस्ती में बुधवार को असंगठित मजदूरों के निबंधन हेतु शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर 50 मजदूरों ने निबंधन के लिए फार्म भरा. निबंधित मजदूरों को एक लाख रुपये तक का जीवन बीमा व अपंगता लाभ के अलावा स्वास्थ्य […]
तस्वीर 05 निबंधन शिविर में मौजूद लोग.पिपरवार. राज्य सरकार के सौजन्य से सामुदायिक भवन राय बस्ती में बुधवार को असंगठित मजदूरों के निबंधन हेतु शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर 50 मजदूरों ने निबंधन के लिए फार्म भरा. निबंधित मजदूरों को एक लाख रुपये तक का जीवन बीमा व अपंगता लाभ के अलावा स्वास्थ्य कार्ड बनाया जायेगा. निबंधित मजदूरों को प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जायेगी. शिविर में रोजगार सेवक चारो तिग्गा, राय पंचायत मुखिया सावित्री देवी, उप मुखिया अशोक महतो, सुजीत मुंडा, भुनेश्वर महतो, राम कुमार, नागेश्वर महतो, सुलतानिया देवी आदि उपस्थित थे.