करमटोली में खुलेगा जन सुविधा केंद्र
रांची: नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बुधवार को करमटोली तालाब व उसके समीप स्थित प्रज्ञा केंद्र का जायजा लिया. आयुक्त ने निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया कि तालाब के बगल की खाली भूमि है. इसलिए यहां एक कमरे में प्रज्ञा केंद्र को शिफ्ट किया जाये. दूसरे कमरे में जन सुविधा केंद्र खोला जाये. साथ […]
रांची: नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बुधवार को करमटोली तालाब व उसके समीप स्थित प्रज्ञा केंद्र का जायजा लिया. आयुक्त ने निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया कि तालाब के बगल की खाली भूमि है. इसलिए यहां एक कमरे में प्रज्ञा केंद्र को शिफ्ट किया जाये. दूसरे कमरे में जन सुविधा केंद्र खोला जाये. साथ ही एक वार्ड कार्यालय का भी निर्माण किया जाये. आयुक्त ने वहां पर बनाये गये रैन बसेरा को भी बड़ा करने का निर्देश दिया. साथ ही बगल के खाली पड़े स्थल पर कैफेटेरिया का निर्माण करने का निर्देश दिया. आयुक्त यहां से निकल कर नगड़ा टोली पहुंचे. वहां भी उन्होंने सुविधा केंद्र खोलने की बात कही. साथ ही वार्ड कार्यालय के बगल के खाली पड़े स्थल पर पार्क बनाने का निर्देश दिया. आयुक्त वहां से पीएचइडी द्वारा संचालित बूटी जलागार के हाइड्रेंट का जायजा लेने पहुंचे. यहां पीएचइडी के अभियंताओं ने उन्हें बताया कि निगम के टैंकर इस हाइड्रेंट से पानी भर सकते हैं.