22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडा मामले में अरेस्ट वस्तावडे को तीन लोगों से खतरा

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करोड़ों रुपये के हवाला घपला मामले में सहयोगी अनिल वस्तावडे ने विशेष अदालत से अपनी सुरक्षा बढ़ाये जाने की गुहार लगायी है और कहा है कि उसे तीन लोगों से जान का खतरा है जिनमें से एक व्यक्ति अभी भी फरार चल रहा है. रांची की हवाला […]

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करोड़ों रुपये के हवाला घपला मामले में सहयोगी अनिल वस्तावडे ने विशेष अदालत से अपनी सुरक्षा बढ़ाये जाने की गुहार लगायी है और कहा है कि उसे तीन लोगों से जान का खतरा है जिनमें से एक व्यक्ति अभी भी फरार चल रहा है.

रांची की हवाला मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश के समक्ष आज याचिका दायर कर जेल में बंद अनिल वस्तावडे ने अपनी जान को तीन लोगों से खतरा बताया और अदालत से उसकी सुरक्षा बढ़ाये जाने की गुहार की.

वस्तावडे की अर्जी पर सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और वह आठ मई को इस पर फैसला सुनायेगी. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि वस्तावडे ने उन तीनों लोगों के नाम अदालत को बताये हैं जिनसे उसने अपनी जान को खतरा बताया है. इन तीन लोगों में से एक कोड़ा से जुड़े हवाला घोटाले में सहअभियुक्त है लेकिन वह अभी भी फरार चल रहा है. निदेशालय ने उन दो अन्य लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है जिनसे वस्तावडे ने अपनी जान को खतरा बताया है. निदेशालय ने कहा कि वस्तावडे रांची की अति सुरक्षित बिरसा मुंडा जेल में बंद है जहां उसकी जान को कोई खतरा नहीं है. वस्तावडे को मधु कोड़ा से जुड़े हवाला मामले में इस वर्ष इंडोनेशिया से गिरफ्तार कर यहां तीस जनवरी को लाया गया था जहां उसे आर के चौधरी की विशेष अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था और तभी से वह जेल में बंद है. कोड़ा से जुड़े हवाला मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला वस्तावडे सातवां आरोपी है जबकि इस मामले के कम से कम तीन अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को अपने 2006 से 2008 के मुख्यमंत्रित्व काल में हवाला समेत चार हजार करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न घोटालों में तीस नवंबर, 2009 को गिरफ्तार किया गया था. बाद में विभिन्न एजेंसियों ने धीरे धीरे उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें