दुर्घटना में आंगनबाड़ी सेविका घायल
चान्हो़ एनएच 75 में चटवल के मोड़ के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में चटवल सड़कटोली की आंगनबाड़ी सहायिका कौशल्या उराइन (45) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है़ घटना साढ़े सात बजे की है. बताया जा रहा है कि सहायिका सड़क किनारे खड़ी थीं. […]
चान्हो़ एनएच 75 में चटवल के मोड़ के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में चटवल सड़कटोली की आंगनबाड़ी सहायिका कौशल्या उराइन (45) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है़ घटना साढ़े सात बजे की है. बताया जा रहा है कि सहायिका सड़क किनारे खड़ी थीं. इसी क्रम में एक 407 ट्रक (जेएच01एवाई-3110) ने उन्हें चपेट में ले लिया और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया.