हमें 365 दिन मां को समर्पित करना चाहिए
बाल विकास मंच द्वारा चेशायर होम में मदर्स डे स्पेशल कार्यक्रमफोटो विमल देव कीरांची. चेशायर होम में बाल विकास मंच द्वारा बुधवार को मदर्स डे स्पेशल का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी ऋतु सिन्हा ने कहा कि हमें 365 दिन मां को समर्पित करना चाहिए. मां नि: स्वार्थ भाव से अपने बच्चों की सेवा […]
बाल विकास मंच द्वारा चेशायर होम में मदर्स डे स्पेशल कार्यक्रमफोटो विमल देव कीरांची. चेशायर होम में बाल विकास मंच द्वारा बुधवार को मदर्स डे स्पेशल का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी ऋतु सिन्हा ने कहा कि हमें 365 दिन मां को समर्पित करना चाहिए. मां नि: स्वार्थ भाव से अपने बच्चों की सेवा करती है. वृद्धावस्था में मां की सेवा हमारा परम कर्तव्य है. देखा गया है कि कई लोग वृद्धावस्था में मां की अनदेखी करते हैं, फिर भी मां अपने बच्चों को दुआ ही देती है. इस अवसर पर चेशायर होम के नि:शक्त बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में बाल विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, तनुज खत्री, ईशा सिन्हा, अक्षय सिन्हा, अनिशा सिन्हा, राजीव रंजन, आलोक मिश्रा, चेशायर होम की सिस्टर सिसिलिया सहित कई लोग उपस्थित थे.