सिंजो पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर लापता, सन्हा दर्ज
फोटो (7) जगदीश राम (फाइल फोटो)कुड़ू (लोहरदगा). प्रखंड सिंजो पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर जगदीशराम दो दिनों से लापता हैं. बुधवार को जगदीश राम की पत्नी ने कुड़ू थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. कलसमनी देवी ने बताया कि मेरे पति 12 मई को रांची जीपीओ कार्यालय विभागीय कार्य से गये थे. शाम […]
फोटो (7) जगदीश राम (फाइल फोटो)कुड़ू (लोहरदगा). प्रखंड सिंजो पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर जगदीशराम दो दिनों से लापता हैं. बुधवार को जगदीश राम की पत्नी ने कुड़ू थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. कलसमनी देवी ने बताया कि मेरे पति 12 मई को रांची जीपीओ कार्यालय विभागीय कार्य से गये थे. शाम तक नहीं लौटे, तो उनके मोबाइल में संपर्क करने का प्रयास किया गया. उनका मोबाइल बंद था. बुधवार को कुड़ू पोस्ट ऑफिस में जानकारी ली, तो पता चला कि वे कुड़ू नहीं आये हैं. आशंका होने पर कुड़ू थाना को लिखित सूचना दी गयी. सिंजो पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर जगदीश राम मूल रूप से कुड़ू प्रखंड के डुमरी डुमरटोली के निवासी हैं. थाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने बताया कि पोस्टमास्टर के लापता होने की लिखित शिकायत मिली है. छानबीन की जा रही है.