आइटीआइ के प्राचार्य निलंबित, मंत्री ने किया निरीक्षण
रांची : श्रम मंत्री राज पालिवार ने बुधवार को रांची के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के प्राचार्य को निलंबित कर दिया है. बुधवार को श्री पालिवार ने आइटीआइ का औचक निरीक्षण किया. यहां पर कुप्रबंधन एवं अनियमितताओं के लिये संस्थान के प्राचार्य एवं कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश […]
रांची : श्रम मंत्री राज पालिवार ने बुधवार को रांची के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के प्राचार्य को निलंबित कर दिया है. बुधवार को श्री पालिवार ने आइटीआइ का औचक निरीक्षण किया. यहां पर कुप्रबंधन एवं अनियमितताओं के लिये संस्थान के प्राचार्य एवं कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया. उन्होंने वहां उपस्थित श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आइटीआइ के समग्र विकास की योजना तैयार करें. उन्होंने संस्थान के चारों वर्कशॉप की स्थिति पर भी नाराजगी जतायी. उनके साथ विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.