13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय सीमा के अंदर गुणवक्ता के साथ कार्य पूरा करें : जयंत मिश्रा

विद्यालय निर्माण कार्यों की समीक्षावरीय संवाददातारांची : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को असैनिक निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी. डीइओ सह डीपीओ जयंत कुमार मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि अकारण निर्माण कार्य स्थगित रखनेवाले संवेदकों की सुरक्षा राशि जब्त करउन्हें काली सूची में डाला जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना […]

विद्यालय निर्माण कार्यों की समीक्षावरीय संवाददातारांची : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को असैनिक निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी. डीइओ सह डीपीओ जयंत कुमार मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि अकारण निर्माण कार्य स्थगित रखनेवाले संवेदकों की सुरक्षा राशि जब्त करउन्हें काली सूची में डाला जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा किये गये समझौते के तहत रांची जिले के 34 विद्यालयों में नये भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. पूरी गुणवक्ता के साथ समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अभियंताओं को निर्माण कार्य पर नजर रखने को कहा गया. कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर कार्यपालक अभियंता के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. लापुंग प्रखंड को छोड़ कर सात प्रखंडों में मॉडल विद्यालय भवन निर्माण के लिए एकरारनामा किया गया है. 15 माह के अंदर भवन तैयार हो जायेगा. उन्होंने 15 जून तक सभी लंबित निर्माण कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. बालिका छात्रावास के लिए 10 प्रखंडों का चयन किया गया है. अगली बैठक जून माह में बुलाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर शिक्षा परियोजना के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें