वन विभाग का सहयोग जरूरी: डीडीसी
तसवीर विमल देव देंगेवनाधिकार अधिनियम के अनुपालन मेंट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट में वनाधिकार अधिनियम पर एक दिवसीय कार्यशालारांची. वनाधिकार अधिनियम के संबंध में जानकारी देने के लिए ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट (टीआरआइ) मोरहाबादी में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जंगल बचाओ अभियान के प्रतिनिधियों ने अंचल अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों […]
तसवीर विमल देव देंगेवनाधिकार अधिनियम के अनुपालन मेंट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट में वनाधिकार अधिनियम पर एक दिवसीय कार्यशालारांची. वनाधिकार अधिनियम के संबंध में जानकारी देने के लिए ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट (टीआरआइ) मोरहाबादी में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जंगल बचाओ अभियान के प्रतिनिधियों ने अंचल अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को वनाधिकार अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी. कार्यशाला का उदघाटन डीडीसी वीरेंद्र सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि वनाधिकार अधिनियम में कई भ्रांतियां हैं इसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वनाधिकार से संबंधित काफी मामले लंबित हैं. वनाधिकार अधिनियम के अनुपालन में वन विभाग का सहयोग जरूरी है. क्योंकि, वनाधिकार अधिनियम के तहत जो पट्टा वितरण किया जाता है उसके लिए वन विभाग का एनओसी जरूरी है.कार्यशाला में वन विभाग के प्रतिनिधि रहे अनुपस्थितकार्यशाला में वन विभाग के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे. जबकि, यह मामला वन विभाग से भी जुड़ा था. इसे डीडीसी वीरेंद्र सिंह ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि अनुपस्थित रहने वाले वन विभाग के प्रतिनिधियों को उपायुक्त के जरिये शो-कॉउज जारी किया जायेगा.