चाक चौबंद की गयी तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा : सरकार

नयी दिल्ली. सरकार ने बुधवार को बताया कि तटीय क्षेत्रों में स्थित लक्ष्यों पर लश्कर-ए-तैयबा के हमलों की योजनाओं के बारे में समय-समय पर सूचनाएं मिली हैं, जिन्हें संबद्ध राज्य सरकारों के साथ साझा किया गया है. साथ ही तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा चाक चौबंद की गयी है. गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:03 PM

नयी दिल्ली. सरकार ने बुधवार को बताया कि तटीय क्षेत्रों में स्थित लक्ष्यों पर लश्कर-ए-तैयबा के हमलों की योजनाओं के बारे में समय-समय पर सूचनाएं मिली हैं, जिन्हें संबद्ध राज्य सरकारों के साथ साझा किया गया है. साथ ही तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा चाक चौबंद की गयी है. गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में इस मामले के संबंध में और ब्योरे जाहिर नहीं किये जा सकते. खुफिया विभाग से मिली जानकारी संबद्ध राज्य सरकारों के साथ साझा किया जाता है. वहीं, रिजजु ने कहा कि तटीय सुरक्षा के लिए द्वीप समूहों सहित पूरी तट रेखा पर एक तटीय सतर्कता नेटवर्क स्थापित किया गया है. इस नेटवर्क में लाइट हाउसों पर रिमोट रडार स्टेशन, सभी तटीय रक्षा जिला मुख्यालय में रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन, तटीय रक्षा क्षेत्रीय मुख्यालय में क्षेत्रीय ऑपरेटिंग केंद्र और तटरक्षक मुख्यालय में तटीय केंद्र शामिल हैं. सतर्कता के लिए नवीनतम गैजेट्स का उपयोग किया जा रहा है. इनमें फ्रिक्वेंसी डायवर्सिटी रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिक सेंसर, वेरी हाई फ्रिक्वेन्सी सेट, मौसम विज्ञान संबंधी उपकरण, स्वत: पहचान प्रणाली, मरीन स्माल टारगेट ट्रैकर्स और नेटवर्किंग उपकरण शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version