चिंटी की चटनी के लिए दी जान
संवाददाता, रांची नामकुम के लाली गांव में महावीर महतो नामक व्यक्ति चींटी के चटनी के लिए सखुआ के पेड़ पर चढ़ा. पैर फिसलने से नीचे गिर और उसकी मौत हो गयी. नामकुम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम ही वह चींटी के लिए पेड़ पर चढ़ा था. गिरने […]
संवाददाता, रांची नामकुम के लाली गांव में महावीर महतो नामक व्यक्ति चींटी के चटनी के लिए सखुआ के पेड़ पर चढ़ा. पैर फिसलने से नीचे गिर और उसकी मौत हो गयी. नामकुम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम ही वह चींटी के लिए पेड़ पर चढ़ा था. गिरने के बाद स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. बुधवार को उसकी मौत हो गयी.