रेल अधिकारी पर हमला
अधिकारी के साथ सड़क निर्माण कार्य देखने गये थे गाली गलौज करने के बाद मारपीट भी की गयी मुरी : मुरी के रेल अधिकारी आइओडब्ल्यू दिनेश पंडित पर बुधवार को हमला किया गया. हमले में उनके सिर व नाक में चोट लगी है. रेलवे अस्पताल में उनका इलाज किया गया. उनकी स्थिति खतरे से बाहर […]
अधिकारी के साथ सड़क निर्माण कार्य देखने गये थे
गाली गलौज करने के बाद मारपीट भी की गयी
मुरी : मुरी के रेल अधिकारी आइओडब्ल्यू दिनेश पंडित पर बुधवार को हमला किया गया. हमले में उनके सिर व नाक में चोट लगी है. रेलवे अस्पताल में उनका इलाज किया गया. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल लिया. बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे आइओडब्ल्यू दिनेश पंडित अपने वरीय अधिकारी एडीएन आरके सिंह के साथ बी टाइप रेलवे कॉलोनी में हो रहे सडक निर्माण कार्य को देखने पहुंचे.
आरोप है कि बातचीत के क्रम में ठेकेदार अमित साव व उसके साथियों ने दिनेश पंडित के साथ गाली गालौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. हमलावरों ने उन्हें गोली मार देने की भी धमकी दी. श्री पंडित ने घटना की सूचना मंडल रांची के वरीय अधिकारियों को फोन पर दे दी है.