19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई घर ढाहे व खा गया धान की फसल

सोनाहातू : सोनाहातू प्रखंड के महुआडीह, महकमशीला, चिरूडीह व चंदनडीह गांव में मंगलवार की रात एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने चंदनडीह के सुखदेव भोक्ता, मधुसूदन अहीर व धनंजय गोंझू के घर को क्षतिग्रस्त किया. महुआडीह-चिरूडीह गांव में बिजोला देवी का घर ध्वस्त कर वहां रखा चार क्विंटल चावल खा गया. गुरुचरण महतो, […]

सोनाहातू : सोनाहातू प्रखंड के महुआडीह, महकमशीला, चिरूडीह व चंदनडीह गांव में मंगलवार की रात एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने चंदनडीह के सुखदेव भोक्ता, मधुसूदन अहीर व धनंजय गोंझू के घर को क्षतिग्रस्त किया.
महुआडीह-चिरूडीह गांव में बिजोला देवी का घर ध्वस्त कर वहां रखा चार क्विंटल चावल खा गया. गुरुचरण महतो, मधुसूदन महतो, ब्रजमोहन महतो व महेश महतो के घर का दरवाजा तोड़ दिया. इसी क्रम में पद्दों महतो के खेत में लगे गरमा धान को नष्ट कर डाला. ग्रामीणों के अनुसार, संभवत: हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है. हाथी अभी भी बांस बन में डेरा डाले हुए है.
हाथी के गांव में घुस आने से लोग भयभीत हैं. ग्रामीणों ने बताया आये दिन जंगली हाथी प्रखंड के किसी न किसी गांव में उत्पात मचा रहे हैं. वे न सिर्फ खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि घरों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. हाथियों को स्थायी रूप से भगाने की दिशा में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नही की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें