आदित्यपुर टॉल ब्रिज के लिए 3.75 करोड़ भुगतान की मांग

एटीबीसीसीएल के जीएम संजय शुक्ला ने उद्योग सचिव हिमानी पांडेय को पत्र लिखा रांची : आदित्यपुर टॉल ब्रिज के लिए उद्योग विभाग से आदित्युपुर टॉल ब्रिज कंपनी लिमिटेड(एटीबीसीएल) ने 3.75 करोड़ रुपये भुगतान की मांग की है. इस बाबत एटीबीसीसीएल के जीएम संजय शुक्ला ने उद्योग सचिव हिमानी पांडेय को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 6:34 AM
एटीबीसीसीएल के जीएम संजय शुक्ला ने उद्योग सचिव हिमानी पांडेय को पत्र लिखा
रांची : आदित्यपुर टॉल ब्रिज के लिए उद्योग विभाग से आदित्युपुर टॉल ब्रिज कंपनी लिमिटेड(एटीबीसीएल) ने 3.75 करोड़ रुपये भुगतान की मांग की है. इस बाबत एटीबीसीसीएल के जीएम संजय शुक्ला ने उद्योग सचिव हिमानी पांडेय को पत्र लिखा है.
उन्होंने लिखा है कि वित्तीय स्थिति खराब होने की वजह से कंपनी रुग्ण अवस्था में चली गयी है. कंपनी द्वारा यह राशि टॉल ब्रिज में दोपहिये वाहनों को टॉल फ्री किये जाने के एवज में मांग की गयी है. लिखा गया है कि 20.10.2012 में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने यह छूट दी थी. इसके बाद से राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
कंपनी द्वारा लिखा गया है कि अक्तूबर 12 से मार्च 2015 तक यह राशि तीन करोड़ 75 लाख सात हजार 675 रुपये हो गयी है. कंपनी को अप्रैल 2015 तक 11.40 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान भी हो चुका है.
कंपनी द्वारा लिखा गया है कि दोपहिये वाहनों को छूट दिये जाने के एवज में राज्य सरकार ने ही प्रतिवर्ष 1.54 करोड़ रुपये भुगतान करने की स्वीकृति दी थी, पर अब तक सरकार द्वारा कोई राशि का भुगतान नहीं किया गया है. कंपनी द्वारा बकाये राशि के भुगतान के साथ-साथ ऐसी व्यवस्था बनाने का आग्रह किया गया है, ताकि नियमित रूप से राशि का भुगतान होता रहे.

Next Article

Exit mobile version